
District Collector & Magistrate Sawai Madhopur
February 20, 2025 at 03:44 AM
*सवाई माधोपुर जिले की बजट घोषणा 2025-2026*
*आधारभूत संरचना (Infrastructure) :*
12
आगामी वर्ष, 765 (सात सौ पैंसठ) केवी का एक; 400 केवी के पाँच; 220 केवी के तेरह; 132 केवी के अट्ठाइस एवं 33/11 केवी के एक सौ तैंतीस GSS के निर्माण व विद्युत लाइनों के विस्तार सम्बन्धी कार्य किये जायेंगे। ये कार्य हैं-
जीएसएस निर्माण/क्रमोन्नयन
400 केवी जीएसएस-आमेर-जयपुर; देचूं-फलौदी; बांसवाड़ा; सवाई माधोपुर; डेहरा (लाडपुरा)-कोटा
33/11 केवी जीएसएस- थड़ी, चूली (गंगापुरसिटी)- सवाई माधोपुर
*सड़क*
15. आगामी वर्ष, State Highways, Bypass Roads, Flyovers, Elevated Roads, ROBs व RUBs, Bridges आदि के निर्माण, repair तथा उन्नयन के कार्य 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हाथ में लिये जाने की मैं, घोषणा करती हूँ। ये कार्य हैं-
State Highways व अन्य सड़क निर्माण कार्य-
159. हमीर सर्किल से गणेशधाम सर्किल तक सड़क का उन्नयन - सवाईमाधोपुर 15 करोड़ रुपये
160. पांचोलास से फलौदी सड़क मार्ग एवं आरसीसी कल्वर्ट ऑन कल्याणपुरा नाला विद् अप्रोच सीसी रोड (14.5 किमी.) (खण्डार) - सवाईमाधोपुर 14 करोड़ 50 लाख रुपये
161. खण्डार से सांवटा वाया नायपुर तलावड़ा ODR 18 सड़क (17 किमी.) (खण्डार)- सवाईमाधोपुर 18 करोड़ रुपये
162. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य एवं उन्नयन-सवाई माधोपुर 20 करोड़ रुपये
163. ईसरदा से माधोराजपुरा वाया सोलपुर तक सड़क (8.5 किमी.) (खण्डार)- सवाईमाधोपुर 8 करोड़ रुपये
164. गुर्जरबडोदा मोड़ (श्योसिंहपुरा से सुरगढ़ तक) वाया नेहरी के बालाजी तक (नदी ब्रिज 400 मीटर) (3.5 किमी.)- सवाई माधोपुर 5 करोड़ रुपये
165. रिवाली (MDR 219) से वाया धोलादांता ढाणी तक सड़क का चौड़ाईकरण (3.5 किमी.)- सवाई माधोपुर 2 करोड 50 लाख रुपये
166. मेगा हाईवे (MDR 247) गढ़मोरा रोड से MDR-219 भांवरा तक वाया राघोपुरा, मीनाकोलेता नानेटाघाटी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण (13 किमी.)- सवाईमाधोपुर 19 करोड़ रुपये
*पर्यटन, कला एवं संस्कृति :*
प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को नयी ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए आगामी वर्ष 975 करोड़ (नौ सौ पचहत्तर करोड़) रुपये के Infrastructure Development के कार्य हाथ में लिये जाने के साथ ही, विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आधारभूत संरचना व सुविधा विकसित किये जाने सम्बन्धी कार्य करवाये जायेंगे। ये कार्य हैं-
I. पर्यटन विकास सम्बन्धी कार्य
Heritage Tourism को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Iconic Tourist Destinations के रूप में जैसलमेर किला, शेरगढ़ किला-बारां, खण्डार किला-सवाई माधोपुर, नाहरगढ़ एवं आमेर-जयपुर, आभानेरी-दौसा, किशोरी महल-भरतपुर सहित 10 Sites का विकास
13. रणथम्भौर प्रवेश द्वार का सौन्दर्गीकरण व जोगीमहल गेट पर पार्किंग, शिल्पग्राम की स्थापना-सवाई माधोपुर
14 कुशाल झील (गंगापुरसिटी)- सवाई माधोपुर के सौन्दर्गीकरण, जीर्णोद्धार व अन्य विकास कार्य
धार्मिक स्थलों पर आधारभूत संरचना सम्बन्धी कार्य
1. धार्मिक स्थलों पर आधारभूत संरचना सम्बन्धी कार्य
1. पुष्कर-अजमेर, रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी सवाई माधोपुर, जीण माता-सीकर, तनोट माता मंदिर व रामदेवरा जैसलमेर, दाऊ मदनमोहन-भरतपुर व देशनोक-बीकानेर आदि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधायें (95 करोड़ रुपये)
2. बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट एवं बीगोद संगम को त्रिवेणी संगम के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी कार्य (65 करोड़ रुपये)
38. प्रदेश में Rural Tourism को बढ़ावा देने के लिए बरौली धाऊ (कामां)-डीग, देवमाली-ब्यावर, पिपलांत्री-राजसमंद, महनसर-झुंझुनूं, भूरी पहाड़ी (रणथम्भौर)- सवाई माधोपुर, केमला (इंदरगढ़) - बूंदी, रूसी रानी (दबकन)-अलवर, आभानेरी-दौसा, शेरगढ़-बारां एवं लापोडिया (मालपुरा)-टोंक को विकसित किया जायेगा। इस हेतु 20 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।
43. प्रदेश में पर्यटकों को Intra-state Travel सुविधा के साथ ही City Tours की व्यवस्था उपलब्ध करवायी जायेगी। ये सुविधायें हैं-.
1. पर्यटन सुविधाओं सम्बन्धी कार्य हमीरगढ़-भीलवाड़ा, झुंझुनूं, तलवाड़ा-बांसवाड़ा, परिहारा-चूरू, कुम्हेर-डीग, प्रतापगढ़, नून-जालोर, फलोदी, सिरोही, चकचैनपुरा-सवाई माधोपुर, कोलाना-झालावाड़, तारपुरा-सीकर एवं विश्नोदा-धौलपुर सहित 29 हवाई पट्टियों की मरम्मत, रखरखाव एवं उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाया जायेगा। (105) करोड़ रुपये)
*युवा विकास एवं कल्याण :*
II. उच्च एवं स्कूली शिक्षण संस्थान सम्बन्धी कार्य
1. नवीन महाविद्यालय- गंगापुरसिटी- सवाई माधोपुर,
52. युवाओं को खेल गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित करने एवं खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में खेल मैदान, Gym, Sports School की स्थापना, सुदृढ़ीकरण, ट्रैक निर्माण एवं अन्य मूलभूत सुविधा सम्बन्धी कार्य करवाये जायेंगे। ये कार्य हैं
5 हजार से अधिक आबादी वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में 35 करोड रुपये व्यय कर Open Gyms एवं खेल मैदान
1.खेल मैदान/Gyms/खेल स्टेडियम-
गंगापुरसिटी-सवाई माधोपुर में खेल स्टेडियम
*चिकित्सा एवं स्वास्थ्य :*
7 बेड क्षमता में वृद्धि - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- शिवाड़-सवाई माधोपुर
63. राज्य में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त जिलों में चरणबद्ध रूप से खाद्य प्रयोगशालायें स्थापित की जायेंगी। आगामी वर्ष, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, चित्तौड़गढ़ व डूंगरपुर में खाद्य प्रयोगशालायें स्थापित किया जाना प्रस्तावित हैं।
*सामाजिक सुरक्षा :*
73. प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों तथा वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षण एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध करा सम्बल प्रदान करने की दृष्टि से विभिन्न छात्रावास/आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे। ये छात्रावास/आवासीय विद्यालय हैं-
अम्बेडकर छात्रावास बामनवास- सवाई माधोपुर
*कानून व्यवस्था :*
86. प्रदेश में कानून एवं न्यायिक तंत्र के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए पुलिस थाने, पुलिस कार्यालय, आधारभूत सुविधायें विकसित करने के साथ ही विभिन्न न्यायालय खोले / क्रमोन्नत किये जायेंगे। ये इकाइयां/कार्यालय हैं-
II. न्यायालय सम्बन्धी विभिन्न कार्य-
विशेष न्यायालय (पोक्सो एक्ट)- सवाई माधोपुर
94. आमजन को समयबद्ध एवं संतोषजनक सेवायें प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों के coverage के उन्नयन के लिए विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों की स्थापना व क्रमोन्नयन तथा भवन निर्माण सम्बन्धी कार्य करवाये जायेंगे। ये इकाइयाँ/कार्य हैं-
7. अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय- गंगापुरसिटी-सवाई माधोपुर को यथावत
*कृषि बजट :*
*सिंचाई :* 101.सम्मानित सदन को विदित है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के भागीरथी प्रयासों से प्रारम्भ किये गये पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित PKC-ERCP) के कार्य को गति देते हुए 9 हजार 416 करोड़ (नौ हजार चार सौ सोलह करोड़) रुपये के कार्यादेश दिये जा चुके हैं, 12 हजार 64 करोड़ (बारह हजार चौसठ करोड़) रुपये की निविदायें जारी की जा चुकी हैं तथा 12 हजार 807 करोड़ (बारह हजार आठ सौ सात करोड़) रुपये की स्वीकृति जारी की गई हैं।
इस परियोजना को और वृहद् रूप देते हुए अब मैं, 9 हजार 300 करोड़ (नौ हजार तीन सौ करोड़) रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न कार्य करवाये जाने की घोषणा करती हूँ। ये कार्य हैं-
राणा प्रताप सागर बांध-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन लिंक के कार्य हाथ में लिये जायेंगे तथा इनको आगे बढ़ाते हुए बीसलपुर बांध से बाणगंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोड़े जाने सम्बन्धी कार्य की DPR-जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, डीग, अलवर
6 हजार 100 करोड़ रुपये (अनुमानित)
**पशुपालन एवं डेयरी :*
124. प्रदेश के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध व Milk Products उपलब्ध करवाने तथा Milk Plants की processing capacity बढ़ाने एवं पशुआहार संयंत्रों का विस्तार करने हेतु 540 करोड़ (पाँच सौ चालीस करोड़) रुपये के कार्य हाथ में लिये जायेंगे। ये कार्य हैं-
2. नवीन दुग्ध संयंत्र-अलवर, उदयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर व सवाई माधोपुर 225 करोड रुपये
*हरित बजट (Green Budget):*
*Forest and Environment - Biodiversity/ Ecology:*
वन एवं वन्य जीव संरक्षण की कार्ययोजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न कार्य कराये जायेंगे। ये कार्य हैं-
प्रदेश के अधिसूचित 5 बाघ परियोजना क्षेत्रों-रणथम्भौर, सरिस्का, मुकुन्दरा हिल्स, रामगढ़ विषधारी व धौलपुर-करौली में स्थित चौकी, नाका एवं Anti-Poaching Camp में 35 करोड़ रुपये की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विकास
3. घड़ियाल संरक्षण की दृष्टि से सवाई माधोपुर में पालीघाट के निकट घड़ियाल Rearing Centre स्थापित किया जायेगा।
4. सवाई माधोपुर-करौली क्षेत्र में स्थानीय समुदायों तथा विशेषज्ञों की सहायता से विलुप्त होती सियागोश (Caracal) प्रजाति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आवश्यक कार्य करवाये जायेंगे।
*7. Clean Tech Development :*. केन्द्र की Smart City योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भिवाड़ी, भीलवाड़ा, मंडावा, पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ रुपये का कोष गठित कर आगामी 3 वर्षों में Clean and Green- Eco Cities के रूप में विकसित किये जाने की मैं, घोषणा करती हूँ।
😢
1