
24News Update
February 28, 2025 at 11:29 AM
*खारवा चॉदा-बांगडग्राम स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/रेगुलेट रहेगी*
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर खारवा चॉदा-बांगडग्राम स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 407 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु दिनांक 03.03.25 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 03.03.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.25 को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
*रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1 गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 03.03.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बांगडग्राम स्टेशन पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।
2 गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 03.03.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बांगडग्राम स्टेशन पर 10 मिनट रेगूलेट रहेगी।