Bheem Singh Gurjar Killod
February 9, 2025 at 04:00 PM
#गुज्जर समाज ने:- सचिन पायलट जी, प्रणव चैंपियन, कृष्णपाल गुज्जर, लीला राम गुज्जर को ग़ायब कर दिया,
#राजपूतों ने राजेंद्र राठौड़, धनंजय सिंह, गजेंद्र सिंह, संगीत सोम, सुरेश राणा, सुरेन्द्र सिंह को ठिकाने लगा दिया, अब राजा भैया, और रविंद्र भाटी, बृजभूषण सिंह और योगी जी को घर बैठाने की फ़िराक़ में हैं राजपूत समाज,
#जाटो ने हनुमान बैनीवाल जी, चौटाला परिवार, चौधरी भूपेन्द्र हुड्डा जी को ठिकाने लगा दिया,
#चमारो ने मायावती का हाथी ग़ायब करा दिया, कोई तीसरा अब नया पैदा होगा नेता इतने तो रावण को बैठा देगें, उस पर गोली ही नहीं चलती तो वह बेचारा कभी नेता ही नहीं बनता,
#सैनी समाज ने:- राजकुमार सेनी जी को घर बैठा दिया,
#मीणा समाज ने:- बाबा किरोड़ीलाल मीणा जी को बैठा दिया, वर्ना राजस्थान की राजनीति में किसी दौर में एक बड़ा चेहरा था, मीणा समाज ने, मीणा बाबा. मीणा बाबा करके बैठा दिया, एक बेबाक़ योद्धा को,
#अहिर यादव समाज :- लालू यादव और अखिलेश यादव जी को आगे नहीं आने देगें, जब तक तमग़ा रहेगा जाति का तब तक नुक़सान हर नेता के उसके समाज द्वारा होता रहेगा,
#ब्राह्मण_बनिया:- चाणक्य राजनीति है इस देश में ब्राह्मण और वैश्य समाज की ,किसी को राजनीति सीखनी है तो वह ब्राह्मणो से सीखो, और व्यापार वैश्य समाज से जो भी नेता इन दोनों को गुरु मान लेगा वही आने वाले चुनावों में राज करेगा,
कभी ब्राह्मण समाज को देखा है आपने अपने समाज का नेता बोलते हुए, वैश्य समाज का देश का गृहमंत्री है अमित शाह कभी बनिया समाज को देखा है यह कहते हुए की हम बनिया की सरकार है, ✨पहले गृहमंत्री राजनाथ जी थे राजपूत समाज के युवाओं ने तो गाने तक बना दिये की देश का गृहमंत्री ठाकुर, अब वह गाना सुनने में भी शर्म आती होगी✨
12 वर्ष राज कर गया इस मुल्क की राजधानी दिल्ली पर अरविंद केजरीवाल जी, कभी देखा बनिया समाज को बोलते हुए कि बनियो की दिल्ली है, राजपूत कहता है दिल्ली मेरी है जाट कहते है मेरी है, गुज्जर कहते है मेरी है, सबसे ज़्यादा अर्थ व्यवस्था दिल्ली में बनिया वैश्य समाज की है, देश के बड़े बड़े से बड़े व्यापारी वैश्य समाज से है, जो सबके बँगले दिल्ली में है, बस वह घर के आगे बड़ी नाम प्लेट और गाड़ियों पर जाति का नाम नहीं लिखवाते. वह अलग बात है,
राजस्थान में 1 वर्ष पहले ही मुख्यमंत्री बने है भजनलाल शर्मा जी, देखा है कभी ब्राह्मणो को यह कहते हुए की राजस्थान पर कब्जा हमारा है, या राजस्थान के राजा आज हम है, वह कभी नहीं कहेंगे, आरएसएस के मोहन भागवत जी ब्राह्मण समाज से है और वही तय करते है किसको टिकट देनी है किसको नहीं, वही देश के तमाम नेताओं की फैक्ट्री के मालिक है, लेकिन कभी ब्राह्मण यह नहीं कहेंगे, उनको राज करना आता है, बोलना नहीं, हमारे लोग फू फा फ़ी ज़्यादा करते है काम कम, जो एक बार बन गया अगली बार वह घर नहीं बैठ जाता तब तक सब समाज घर नहीं बेठेगे, सीखो कुछ इसलिए ब्राह्मण को शास्त्र में सर्वश्रेष्ठ कहाँ गया है, क्योंकि उनको देश की राजनीति आज बनी है वह राजतंत्र के समय से राजा के राजतिलक करके मैदान में लाते रहे है, सीखों कुछ ?
लेखनी में कुछ ग़लत लगा या किसी को बुरा लगे तो अवश्य अवगत कराये, पुनः ठीक करने की कोशिश करूँगा,
यह मेरे अनुभव है, वैसे मैं बहुत अज्ञानी हूँ, आप सबसे कुछ सीखना चाहता हूँ,
राम राम 36 बिरादरी के सभी भाईयों को…
👍
👏
🙏
3