Gaya College Gaya, Unofficial
Gaya College Gaya, Unofficial
February 1, 2025 at 07:56 AM
*सभी छात्र-छात्राओं एवं विभागों को सूचित किया जाता है कि स्नातक सत्र-2022-25 पार्ट 3 में नामांकन का दिनांक 02.02.2025 से 11.02.2025 तक गया कॉलेज, गया के बेवसाइट www.gayacollege.online पर जाकर दिये गये लिंक पे अपना Ref. No./Student ID से login कर अपना नामांकन लेगें।* *नोट:- 1. सभी छात्राओं का एवं SC/ST छात्रो से नामांकन के साथ कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।* *2. ऑनलाईन नामांकन लेने के बाद छात्र अपना रसीद सुरक्षित रख लें।* *3. इण्टर एवं मैट्रिक परीक्षा को ध्यान देते हुए दिनांक 08.02.2025 से 15.02.2025 तक अपने विभाग में आकर अपना नामांकन फार्म के साथ ऑनलाईन नामांकन रसिद एवं अन्य कागजात के साथ विभाग में जमा करेंगें।* *➤Join Telegram Channel ✓* *https://t.me/Gaya_College_Gaya* *➤Join WhatsApp Channel ✓* *tinyurl.com/GayacollegeGaya1*
🙏 😢 3

Comments