
Kajrana_ganesh_p_ashok_bhatt5
February 5, 2025 at 10:55 AM
जय श्रीगणेश
सायबर जोन इंदौर की एक अनुठी विशेष पहल, राज्य सायबर सेल जोन इंदौर के पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सव्यसाची जी सराफ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/02/2025 को सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत भारत के स्वच्छ शहर इंदौर के ऐतिहासिक प्रसिद्ध खजराना श्री गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी महन्त श्री अशोक भट्ट महाराज द्वारा सायबर क्राइम के एसपी द्वारा आयोजित इस आयोजन ओर इस तरह की पहल सराहना की जाकर स्वागत स्वरूप सप्रेम भेट प्रदाय कर उक्त कार्यक्रम में सायबर जागरुकता एवं सुरक्षा संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें निरीक्षक राजकुमार लिटोरिया सउनि धीरज सिंह गौर एवं उनि अंबाराम बारूड व टीम के व्दारा पेम्पलेट वितरित कर एवं साइबर सुरक्षा से बचाव हेतु मंदिर प्रांगण में आये श्रद्धालुओं एवं लगभग 40-45 पुजारीयो को संदेशों के माध्यम से लगभग 8230 आमजन को सायबर के संबंध में अवेयर किया गया, उक्त कार्यक्रम में स्वयं सायबर एस पी द्वारा टीम का उत्साह वर्धन किया गया आज तक के इतिहास में किसी भी सार्वजनिक स्थान में स्वयं एसपी द्वारा एक साथ इतने अधिक संख्या में आमजन को जागरूक किए जाने की प्रथमतः🥇 एवं उच्च स्तर की कार्यशैली प्रस्तुत की गई है जो की अत्यंत सराहनीय प्रयास है ।
🌹पुजारी अशोक भट्ट मो. 9302105856🌹
🙏
1