A Chance Of Join
A Chance Of Join
February 24, 2025 at 07:53 AM
सोशल मिडिया ईंटरनेट डिजिटल व्यवस्था के समय पहली बार कुंभ आई और नल्ले दल्ले हराम के पिल्लै सब वहा व्यूह के लिए साधु संत और सबको तंग करने लगा तब ही हमने कई पोस्ट लिखा था विरोध दर्ज किया था और अंदर ही अंदर एक अनजाने भय से चिंता मे थे कुंभ की शुद्धता धर्म की छवि को नुकसान न पहुँचे पर आखिर वही हुआ इस इंटरनेट डिजियल व्यबस्था मे.. इसलिए कहता हूँ अभी इज्जत बच जाय वही बहुत है.. Ai की करतूत अभी आना बाकि है उससे पहले इन तीन हरामियों की करतूत विवरण के साथ 👇👇 आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि जो अपराधी महाकुम्भ में महिलाओं के स्नान करने के आपत्तिजनक वीडियोस अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर 500 रुपये से 3 हज़ार रुपये में बेच रहे थे, उन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य अपराधी का नाम है, प्रज्वल अशोक, जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है दूसरे अपराधी का नाम है, व्रज पाटिल, जो महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है और तीसरे अपराधी का नाम है, चंद्रप्रकाश फूलचंद, जो उत्तर प्रदेश के उसी प्रयागराज का रहने वाला है, जहां महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। सोचिए, ये तीनों किसी और धर्म के नहीं हैं बल्कि ये हिन्दू होकर महाकुम्भ में इतना बड़ा महापाप कर रहे हैं। गुजरात पुलिस का कहना है कि इनमें चंद्रप्रकाश फूलचंद वो व्यक्ति है, जिसने महाकुम्भ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के कई वीडियोस बनाए थे। और ये इन सभी वीडियो को टेलीग्राम एप के एक चैनल के माध्यम से बेच रहा था। और जो वीडियो ज्यादा आपत्तिजनक होते थे, उन एक-एक वीडियो के इसे डेढ़ से तीन हज़ार रुपये तक मिलते थे। गुजरात पुलिस ने इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी राजकोट से जुड़े उस मामले में की है, जिसमें एक अस्पताल में एक महिला को इंजेक्शन लगाने का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस का कहना है कि ये तीनों अपराधी देशभर के अस्पताल, शॉपिंग मॉल्स , पब्लिक टॉयलेटस , बस स्टॉप , रेलवे स्टेशन्स और ब्यूटी पार्लर में लगे CCTV कैमरों को हैक करते थे और इन CCTV कैमरों की फुटज चुरा कर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर बेचते थे। और ये बहुत ही खतरनाक बात है। सबसे बड़ी बात ये है कि महाकुम्भ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो 500 से 3 हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। अस्पताल में महिलाओं को इंजेक्शन लगाने के वीडियो 999 रुपये में बेचे जा रहे हैं। ब्यूटी पार्लर में महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियोस 1500 रुपये में बेचे जा रहे हैं शॉपिंग मॉल्स के चेंजिंग रूम्स में हिडन कैमरा से बनाए गए वीडियोस ढाई हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। गंगा में महिलाओं के स्नान करने के वीडियोस 3 हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। और अस्पताल में महिलाओं के X-Ray कराने और कपड़े बदलने के वीडियोस 1 हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। और ये सूची बहुत लम्बी है। पुलिस का कहना है कि ये अपराधी रोमानिया और जॉर्जया जैसे देशों के हैकर्स से भारत के अस्पतालों, शॉपिंग मॉल्स , पब्लिक टॉयलेटस और बस स्टॉप पर लगे CCTV कैमरों को हैक करवाते थे। और बाद में इसी फुटेज को यूट्यूब और टेलीग्राम पर बेचकर लाखों रुपये कमाते थे। इनमें जो अपराधी महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है, उसने देशभर के 60 से 65 अस्पतालों के आपत्तिजनक वीडियोस को बेचकर पिछले 6 महीने में 8 लाख रुपये कमाए और इसका लक्ष्य इन वीडियो को बेचकर 4 करोड़ रुपये कमाने का था। और जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया, तब इसके पास ऐसे दो हज़ार से ज्यादा वीडियोस मौजूद थे और इन वीडियोस को ये इंस्टाग्राम के 22 अलग अलग अकाउंट्स से भी लोगों के बीच फैला रहा था और लोगों को ये बता रहा था कि, अगर वो इन सभी वीडियोस को साफ-साफ देखना चाहते हैं तो उन्हें एक टेलीग्राम चैनल को जॉइन करना होगा। 👇 क्या इन तीनो को जिन्दा रखकर कोर्ट कचहरी घूमने की आवश्यकता है या तत्काल बिच सड़क पर फांसी देनी चाहिए..
Image from A Chance Of Join: सोशल मिडिया ईंटरनेट डिजिटल व्यवस्था के समय पहली बार कुंभ आई और नल्ले द...

Comments