UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
February 21, 2025 at 04:04 PM
जालौन/उरई:- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सहायक आयुक्त (खाद्य) -II डॉ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन स्थान उरई विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर निम्नलिखित खाद्य कारोबारकर्ताओ के प्रतिष्ठान से निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया खाद्य कोरोबारकर्ता अमन सिंह पुत्र विमलेश सिंह के प्रतिष्ठान मेस० सिंह दूध डेयरी स्थान पुलिस लाइन के सामने से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता राजू पुत्र खुदाबक्स के प्रतिष्ठान मेस० जानू डेयरी स्थान चुर्खी रोड बघौरा उरई से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता अजय वर्मा पुत्र राममोहन वर्मा के प्रतिष्ठान मेस० मामा दूध डेयरी स्थान न्यू पटेल नगर चुर्खी रोड उरई से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता मान सिंह पुत्र स्व० श्याम सिंह के प्रतिष्ठान मेस० पाल दूध डेयरी स्थान बैंक कालोनी उरई से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता गुड्डू पुत्र वृन्दावन स्थान कालपी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता जसवरन पुत्र भरत सिंह स्थान कालपी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता अजित कुमार राठौर पुत्र हरनारायन स्थान मदारीपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ रस्क का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कोरोबारकर्ता भगवत शरण पुत्र सत्यदेव स्थान मदारीपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ हल्दी पिसी का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही डॉ० जतिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ द्वारा बताया कि संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये गए हैं तथा जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य) -॥, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद मौजूद रहें।

Comments