
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
February 21, 2025 at 04:07 PM
जालौन/उरई:- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 08 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में मनोरंजन, परिवहन एवं डाक विभाग, विद्युत, मत्स्य एवं कृषि आदि विभिन्न विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहाकि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक-08.03.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु मनोरंजन, परिवहन एवं डाक विभाग, विद्युत, मत्स्य एवं कृषि के अधिकारयों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर जिला कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित, अधिषाशी अभियन्ता विद्युत जीतेन्द्र नाथ, रतन लाल चौहान, यू0पी0 रोडवेज उरई के प्रतिनिधि कार्यालय सहायक अंकित पटेल, मत्स्य विकास अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, डाक विभाग के प्रभात नारायण मिश्रा, मनोरंजन कर विभाग के प्रतिनिधि सचिन आनन्द आदि उपस्थित रहे।