UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
February 21, 2025 at 04:11 PM
जालौन/उरई:- सहायक निदेशक मत्स्य मुनीष कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिये ऑनलाइन आवेदन पाप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल htt://fisheries.up.govt.in दिनांक 22.02.2025 से 28.02.2025 तक दोबारा खोला गया है। उक्त योजना के अंतर्गत एक नई परियोजना आजीविका और पोषण सम्बन्धी सहायता विशेषकर पिछड़े हुये सक्रीय पारंपरिक मछुआरों के परिवारों के लिए मछली पकड़ने के प्रतिबन्ध/दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए चलाई गयी है। सभी परियोजनाओं में आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाँक 28.02.2025 है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्र किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल htt://fisheries.up.govt.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य जालौन स्थान उरई से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Comments