UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
February 24, 2025 at 04:37 PM
जालौन/उरई:- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में सीएमएस पुरुष आंनद उपाध्याय अनुपस्थिति होने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीवी कार्यक्रम के सफल संचालन किया जा रहा है इसी प्रकार सफल अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश, साथ ही कोई भी चिकित्सक बाहर की दवाई न लिखे ऐसा केने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य केंद्रों में लैब उपकरणों और मशीनों को सही से काम करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। टीकाकरण अभियान में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया जाए। 22 फरवरी तक डकोर कदौरा में दिसम्बर, जनवरी, नदीगाँव में माह जनवरी का सीएचओ का पीबीआई भुगतान अवशेष है। इसी प्रकार डकोर बावई व कदौरा में आशा/एएनएम का टीबीआई भुगतान अवशेष है। जिस पर जल्द ही नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें। जन आरोग्य समिति उपकेन्द्र (अन्टाइड फण्ड) के व्यय में रामपुरा नदीगाँव कदौरा और माधौगढ़ में 15 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य विवरण शून्य है।उपकेन्द्र अन्टाइड फण्ड के व्यय में रामपुरा नदीगाँव कुठौन्द और माधौगढ़ में 15 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य व्यय विवरण शून्य है, जिस सम्बंधित चिकित्सक को चेतावनी देते हुए सुधार करने हेतु निर्देशित किया।ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति अन्टाइड फण्ड के व्यय में रामपुरा कुठौन्द और माधौगढ़ में 15 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य व्यय विवरण शून्य है। तथा डकोर, कुठौन्द एवं कदौरा का व्यय न्यूनतम है।दिनांक 20.02.2025 से 31.03.2025 तक आयोजित होने वाले अभियान के सफल आयोजन हेतु पत्राचार एवं माध्यम से समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सी०एच०ओ० को जूम बैठक के माध्यम से प्रत्येक दिवस प्रत्येक सीएचओ/एएनएम को 50-50 एनसीडी स्क्रीनिंग करने के प्रत्येक दिवस निर्देश निर्गत किये गये है। जे० एस० वाई भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें न्यूनतम प्रगति वाले ब्लॉक कदौरा पिण्डारी कोच कालपी नदीगाँव रामपुरा माधौगढ़ छिरिया बावई राजकीय मेडिकल कालेज तथा जिला महिला चिकित्सालय को सुधार हेतु निर्देशित किया गया जिसके सापेक्ष नदीगाँव रामपुरा छिरिया बावई प्रगति में सुधार हुआ है। तथा समस्त लम्वित भुगतान वाली चिकित्सा इकाईयों को शत प्रतिशत भुगतान करने के लिये निर्देशित किया गया, जिसके सापेक्ष 1100 के सापेक्ष 1043 लम्वित भुगतान शेष होने पर नाराजगी जाहिर की। प्रेग्नेन्ट वूमेन का रजिस्टेशन में ग्रामीण क्षेत्र में कदौरा, छिरिया नदीगॉव तथा जिला महिला चिकित्सालय में कम है। न्यूनतम रजिस्ट्रेशन वाली चिकित्सा इकाई को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी निकाय दिनांक 09.01.2025 को प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिये गये। इनफेन्ट का रजिस्टेशन में ग्रामीण क्षेत्र में छिरिया कदौरा पिण्डारी और अरवन क्षेत्र में उदनपुरा वधौरा तुफैलुपरवा की प्रगति कम है। न्यूनतम रजिस्ट्रेशन वाली चिकित्सा इकाई को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी निकाय दिनांक 09.01.2025 को प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments