UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
February 25, 2025 at 04:47 AM
https://youtu.be/rWA2L_mGQ6E जालौन के उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बजट सत्र पर सदन में उरई नगर का विस्तारीकरण कर नगर निगम बनाये जाने की मांग की, उरई में गरीब बेटियों की शादी के लिए विवाह मंडप बनाये जाने की मांग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ रोडस बनाये जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी!! इन मांगों से पहले उन्होंने अपनी सरकार के कार्यो का गुणगान किया, बाद में उन्होंने रटा रटाया राग अलापा, जो हम लोग सालों से सुनते चले आ रहे है!! हालाकि इन सबसे इतर और सबसे जरूरी बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाये जाने की प्रमुख मांग सदन में रखना भूल गए!!

Comments