Rajasthan Vidyut Takniki Karmchari (राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी)
Rajasthan Vidyut Takniki Karmchari (राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी)
February 27, 2025 at 12:58 PM
*जिन कर्मचारियों एवं अधिकारी साथियों को यह लग रहा है कि संयुक्त में ही लड़कर हम जीत हासिल कर सकते हैं उनसे मेरा निवेदन है कि वह अपने-अपने संघटनों को संयुक्त में लड़ने हेतु अति शीघ्र तैयार करें राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन संयुक्त संघर्ष का ही पक्षधर है मगर जो संगठन लड़ना ही नहीं चाहते तो फिर उनका हम क्या करें और उनको किस तरीके से संयुक्त संघर्ष हेतु राजी किया जाए मैं पिछले 2 महीने से लगातार संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो को मीटिंग आयोजित करके आगामी रणनीति हेतु सैकड़ो बार निवेदन कर चुका हूं मगर इन लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेगती।* *मुझे ऐसा लग रहा है की इन संगठनों के अधिकतम पदाधिकारी या तो रिटायरमेंट है या फिर रिटायरमेंट के नजदीक है क्योंकि उनकी नौकरी तो पक चुकी है और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता हैं यदि आज की तारीख में विद्युत विभाग का निजीकरण होता है तो....* *साथियों अभी हमें इस विभाग में लंबी सेवाएं देनी है इसलिए हमें इस बात की अधिक चिंता करने की आवश्यकता है एवं अधिक संघर्ष करने की आवश्यकता है।* *सभी साथियों से मेरा निवेदन रहेगा कि इन रिटायरमेंट संगठनों से अति शीघ्र जवाब लेकर बताने का कष्ट करें ताकि आगामी रणनीति बनाई जा सके।* *संघर्ष पथ पर* *आपका साथी* *पृथ्वीराज गुर्जर* 👆👆👆 *ऐसी ही नवीनतम अपडेट्स सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए चैनल को Follow/Join करें !* 👇👇 https://whatsapp.com/channel/0029ValGSMt7oQhf8twUFh2k 👆🇫‌🇴‌🇱‌🇱‌🇴‌🇼‌ 🇳‌🇴‌🇼‌👆

Comments