
Rajasthan Vidyut Takniki Karmchari (राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी)
February 27, 2025 at 05:48 PM
👆👆👆👆👆👆👆
*बढ़ती चोरीयों की वारदातों पर अंकुश लगाने के संदर्भ में थर्मल अवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार पर धरना और मुख्य सड़क को पूर्णतया चका जाम कर किया विरोध प्रदर्शन*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*सूरतगढ़ थर्मल*
*27 फ़रवरी 2025 (गुरुवार)*
*सूरतगढ़ तापीय विधुत परियोजना की आवासीय कॉलोनी में बने क्वार्टरों में गत रात्रि मंगलवार को चोरी की वारदात होने के विरोध में और थर्मल की आवासीय कॉलोनी आए दिन हो रही चोरीयों की वारदातों को रुकवाने के संदर्भ में सूरतगढ़ थर्मल के सभी अधिकारी, कर्मचारियों और सभी कॉलोनी वासियों ने आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार पर धरना और मुख्य सड़क पूर्णतया चका जाम कर तीन घन्टे तक विरोध प्रदर्शन किया।*
*करीब ढाई से तीन घंण्टे तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार से मुख्य सङक के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लगी लंबी कतारों से लगा भारी जाम, आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में भी आवागमन बंद होने के कारण मौके पर वाहनों की लगी लंबी कतार।*
*इसके तत्पश्चात मुख्य अभियंता टी. आर. सोनी और पुलिस चौकी सूरतगढ़ थर्मल उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मान के बीच हुई आपसी वार्ता से बनी सहमति पर मुख्य द्वार पर धरना और मुख्य सड़क पूर्णतया चका जाम विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित भारी जनसमूह को आगामी सात दिवस के अंदर अज्ञात चोरों को पकड़ने का आश्वासन मिलने के पश्रचात धरना- प्रदर्शन और सड़क जाम को स्थगित किया गया।*
*कॉलोनी वासियों ने भारी रोष प्रकट करते हुए बतलाया की थर्मल कॉलोनी में लगातार हो रही चोरियों से धन की हानि हो रही है और कभी भी कोई जनहानि हो सकती है।*
*आगामी सात दिवस में चोरों को पकड़ने के आश्वासन मिलने के पश्रचात भी यदि उपरोक्त सात दिवस के अंदर चोरों को नहीं पकड़ा गया तो आगामी 08 मार्च 2025 को पुनः समस्त कॉलोनीवासी अपने परिवारजनों सहित धरना-प्रदर्शन व मुख्य सड़क को पूर्णतया चका जाम की दी चेतावनी।*
👆👆👆
*ऐसी ही नवीनतम अपडेट्स सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए चैनल को Follow/Join करें !*
👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029ValGSMt7oQhf8twUFh2k
👆🇫🇴🇱🇱🇴🇼 🇳🇴🇼👆
