Hy News Youtube & Mmec Technology Youtube
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 11, 2025 at 06:22 PM
                               
                            
                        
                            #breaking :- किऊल से नवादा के रास्ते प्रयागराज के लिए चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन...👇⬇️💯😍
🔸 19 फरवरी 2025 को ट्रेन नम्बर 03213 किऊल-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन सुबह 11:00 बजे किऊल जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर रात्रि 10:00 (22:00) बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
🔹 19 फरवरी 2025 को ट्रेन नम्बर 03214 प्रयागराज-किऊल स्पेशल ट्रेन रात्रि 10:35 (22:35) बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:00 (13:00) बजे किऊल जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
🚉इन स्टेशनों पर रूकेगी:- लक्खीसराय जं, शेखपुरा जंक्शन, वारिसलीगंज, नवादा स्टेशन, तिलैया जं, वजीरगंज, गया जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, चुनार जं, मिर्जापुर, विंध्याचल, मांडा रोड, मेजा रोड और नैनी जंक्शन।
🚇 कोच कंपोजिशन:- 07 जनरल, 09 स्लीपर और 02 दिव्यांग सह गार्ड कोच।
‼️ ये ट्रेन सिर्फ एक ट्रिप के लिए ही चलेगी । 
#kiul #prayagraj #sheikhpura #nawada #mahakubh #specialtrain #railwaynews