CURRENT AFFAIRS BPSC JSSC JPSC SSC GD STATIC GK NCERT GK
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 10, 2025 at 12:59 PM
                               
                            
                        
                            🔰 *10 February 2025 Current Affairs* 🔰
🛟 *1. हाल ही में कोलकाता स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय ‘फोर्ट विलियम’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है?*  
What has been the new name of 'Fort William', the headquarters of the Eastern Command of the Indian Army located in Kolkata? 
A. अजेय दुर्ग / Ajeya Fort  
B. विजय दुर्ग / *Vijay Durg* ✅  
C. निर्भय दुर्ग / Nirbhay Fort  
D. समर्थ दुर्ग / Samarth Durg  
*उत्तर/Answer:* *B. विजय दुर्ग / Vijay Durg* 
 
🛟 *2. बजट 2025–26 में स्वास्थ्य पर कितना प्रतिशत हिस्सा आवंटित किया गया है?* 
What percentage has been allocated to health in Budget 2025–26?
A. 1.05%  
B. *1.97%* ✅  
C. 2.00%  
D. 3.00%  
*उत्तर/Answer:* *B. 1.97%*  
🛟 *3. किस देश ने संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिया है?*  
Which country has refused to provide any kind of financial assistance to the United Nations Relief and Works Agency (UNRWA)?
A. भारत / India  
B. चीन / China  
C. *अमेरिका / USA* ✅  
D. फ्रांस / France  
*उत्तर/Answer:* *C. अमेरिका / USA*  
🛟 *4. हाल ही में सरकार ने कितने उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCO) अनिवार्य कर दिया है?* 
Recently, the government has made the Quality Control Order (QCO) mandatory for how many products?
A. *150 उत्पाद / 150 products* ✅  
B. 175 उत्पाद / 175 products  
C. 200 उत्पाद / 200 products  
D. 225 उत्पाद / 225 products  
*उत्तर/Answer:* *A. 150 उत्पाद / 150 products*  
🛟 *5. सरकार द्वारा 'अच्छे ड्राइवरों' को प्रशिक्षित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कितने केंद्र विकसित किए जाएंगे?*  
How many centers will be developed by the government to train 'good drivers' and reduce accidents? 
A. 1500 केंद्र / 1500 centers  
B. *1,600 केंद्र / 1,600 centers* ✅  
C. 1700 केंद्र / 1700 centers  
D. 1800 केंद्र / 1800 centers  
*उत्तर/Answer:* *B. 1,600 केंद्र / 1,600 centers*  
🛟 *6. वर्तमान में भारत की उर्वरक उत्पादन क्षमता कितने लाख मीट्रिक टन हो गई है?* 
At present, India's fertilizer production capacity is how many lakh metric tons?
A. 215 लाख मीट्रिक टन / 215 lakh metric tons  
B. *315 लाख मीट्रिक टन / 315 lakh metric tons* ✅  
C. 355 लाख मीट्रिक टन / 355 lakh metric tons  
D. 375 लाख मीट्रिक टन / 375 lakh metric tons  
*उत्तर/Answer:* *B. 315 लाख मीट्रिक टन / 315 lakh metric tons*  
🛟 *7. इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) का मुख्य उद्देश्य बिग कैट की कितनी प्रमुख प्रजातियों का संरक्षण करना है?*
*The main objective of the International Big Cat Alliance (IBCA) is to conserve how many major species of big cats?*  
A. पाँच प्रजाति / Five species  
B. *सात प्रजाति / Seven species* ✅  
C. नौ प्रजाति / Nine species  
D. ग्यारह प्रजाति / Eleven species  
*उत्तर/Answer:* *B. सात प्रजाति / Seven species*  
🛟 *8. डिजिटल अर्थव्यवस्था रिपोर्ट के अनुसार, भारत डिजिटलीकरण के मामले में दुनिया का कौन सा सबसे बड़ा डिजिटल देश है?*
According to the Digital Economy Report, India is the ______ largest digital country in the world in terms of digitization. 
A. पहला / First  
B. दूसरा / Second  
C. *तीसरा / Third* ✅  
D. चौथा / Fourth  
*उत्तर/Answer:* *C. तीसरा / Third*  
🛟 *9. भारत सरकार द्वारा शुरू 'हील इन इंडिया' पहल का उद्देश्य क्या है?*  
What is the objective of the 'Heal in India' initiative launched by the Government of India?
A. स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देना / *To promote health tourism* ✅  
B. ज्ञान विज्ञान को बढ़ावा देना / To promote knowledge and science  
C. योग का प्रचार करना / To promote yoga  
D. आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा देना / To promote spiritual knowledge  
*उत्तर/Answer:* *A. स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देना / To promote health tourism*  
🛟 *10. वर्ष 2024-25 में सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों का निर्यात बढ़कर लगभग कितना हो गया है?*  
Approximately how much has the export of micro and medium industries increased in the year 2024-25?
A. 10.40 लाख करोड़ रुपए / Rs 10.40 lakh crore  
B. 11.40 लाख करोड़ रुपए / Rs 11.40 lakh crore  
C. *12.40 लाख करोड़ रुपए / Rs 12.40 lakh crore* ✅  
D. 13.40 लाख करोड़ रुपए / Rs 13.40 lakh crore  
*उत्तर/Answer:* *C. 12.40 लाख करोड़ रुपए / Rs 12.40 lakh crore*
https://whatsapp.com/channel/0029VaHsZLD8kyyLCgvQYz22
*Post अच्छा लगे तो Like ❤️ और Share जरूर करे......* ✅
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                    
                                        7