कंप्यूटर अनुदेशक संघ 🖥️
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 18, 2025 at 12:36 PM
                               
                            
                        
                            आज कॉल और मैसेज के माध्यम से लोगों ने कल के बजट में कंप्यूटर अनुदेशकों के पदनाम परिवर्तन होने की संभावना पूछी, क्योकि जो लोग अपने स्तर से संघर्ष कर रहे है उनका उम्मीद करना जायज है, और उम्मीद पर दुनिया कायम है। 
लेकिन अधिकतर लोगों को किसी भी चीज से कोई मतलब नही है।
ज्ञापन अभियान भी 17% ही पूरा हुआ, अब आप सभी समझदार है। 
राष्ट्रीय शिक्षक संघ,उपेन भाई, हनुमान किसान भाई, मोहरसिंह जी इत्यादि लोग अपने लिए क्यो लड़ेंगे, हमने इनके लिए क्या किया? इसका जवाब भी हमें खुद से पूछना चाहिए। अगर कोई बोले कि हमने सम्मेलन किया तो भाई ऐसे सम्मेलन से कुछ हो जाता तो अबतक हम 10 सम्मेलन करवा लेते। लेकिन सम्मेलन से संघर्ष का *आरम्भ* हुआ।
आप सभी की तरह मुझे भी उम्मीद है अपने पदनाम परिवर्तन की , अगर नही हुआ तो कमी अनुदेशको की तरफ से ही रही होगी, सभी को खुद के अंदर झांकने की जरूरत है, कि हमारे खुद के स्तर से क्या प्रयास किया?
एक प्रश्न भी सभी अनुदेशकों के मन मे उठना चाहिए कि *कोई तुम्हारी मांग क्यो पूरी करेगा?*
इस प्रश्न का जवाब मिल जाये फिर आना नई रणनीति के साथ।
राघव पाठक
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        19