Investor insights
Investor insights
February 21, 2025 at 05:53 PM
- ट्रम्प के नए टैरिफ से कनाडा का एक्सपोर्ट पहले साल में 8.5% घट सकता है, जिससे अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है । - वहीं, ट्रम्प ने दावा किया कि अमेरिका में अवैध ड्रग्स का उपयोग 50% तक कम किया जा सकता है। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फेंटानिल और टैरिफ पर चर्चा की। - ट्रंप ने कार पर 25% टैरिफ लगाने का भी वापिस एक बार उल्लेख किया है । *डॉनल्ड ट्रंप के नीतियों के चलते वैश्विक बाजार में डर का माहौल है, जिसके कारण सोने के कीमतों में मजबूती बनी हुई है ।*
👍 1

Comments