Investor insights
Investor insights
February 22, 2025 at 10:31 AM
*राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीनी निवेश पर रोक* 🔸राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अमेरिकी विदेशी निवेश समिति (CFIUS) को आदेश दिया गया है कि वह चीन की कंपनियों को अमेरिकी IT, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और हेल्थ सेक्टर में निवेश करने से रोके। अमेरिकी कंपनियों की तकनीकी जानकारी की चोरी रोकने के लिए सख्त नियम भी लागू होंगे । यह कदम अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते उठाया गया है। 🔸अमेरिका अपने दोस्त देशों के लिए निवेश को आसान बनाएगा। निवेशकों को कम कागजी कार्यवाही और जल्दी मंजूरी मिलेगी। खासतौर पर, जो निवेश $1 बिलियन से ज्यादा होगा, उसकी पर्यावरण से जुड़ी जांचे तेजी से पूरी की जाएगी, ताकि विकास में देरी न हो। और चीन को 4 मुख्य क्षेत्रों में निवेश करने से रोक दिया जाएगा । 🔸राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है । IT कंपनियों को नुकसान हो सकता है । साथ ही, यह व्यापार युद्ध को और बढ़ा सकता है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा । 👉🏻 हर नए दिन ट्रंप के कठोर नीतियों के चलते वैश्विक बाजार में चिंता का विषय बन हुआ है जिससे सो
Image from Investor insights: *राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीनी  निवेश पर रोक*  🔸राष्ट्रपति डोनाल्ड...
👍 1

Comments