Investor insights
Investor insights
February 22, 2025 at 10:54 AM
*अगले सप्ताह के मुख्य डेटा* 🔸मंगलवार शाम को कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े प्रस्तुत होंगे, और बुधवार को New Home Sales के आंकड़े प्रस्तुत होंगे । दोनों आंकड़े अनुमान के मुताबिक कम आने की उम्मीद है, जिससे सोने चाँदी के कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है । - होम सेल्स के आंकड़े लगातार तीन बार बढ़कर देखने मिले है, अगर इस बार भी बढ़कर आते है तो सोने चाँदी के कीमतों में हल्का दबाव देखने मिलेगा । 🔸गुरुवार शाम 7 बजे अमेरिका के जीडीपी आंकड़े और साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़े प्रस्तुत होंगे इसके अलावा, पेंडिंग होम सेल्स के आंकड़े भी प्रस्तुत होंगे। अनुमान के मुताबिक आंकड़े में कोई बड़ा बदलाव देखने नहीं मिलेगा । 🔸शुक्रवार को सप्ताह का मुख्य डेटा प्रस्तुत होगा और ट्रेडर्स की नजर अमेरिका के तरफ से प्रस्तुत होने वाले कोर PCE इंडेक्स और जनवरी की लोगों के कमाई और खर्च के आंकड़ों पर बनी रहेगी । - अनुमान के मुताबिक कोर PCE के आंकड़े लगातार तीसरे बार बढ़कर आने का अनुमान है, अगर आंकड़े बढ़कर आते है तो मुद्रास्फीति बढ़ सकती है, और ब्याज दरों में कटौती और धीमी हो सकती है । जिससे सोने चाँदी के कीमतों पर हल्का दबाव देखने मिल सकता है । लेकिन आर्थिक अनिश्चितता के चलते सोने में मजबूती बनी रहेगी ।
👍 2

Comments