
Sarkari New Jobs
February 26, 2025 at 03:03 AM
*💁♂️ इस तरह मिलेगी बीएड की डिग्री 🎓*
1. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड
*इस डिग्री प्रोग्राम का विस्तार किया गया है। 2023 में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड का पहला बैच शुरू हुआ था।*
2. एक साल का बीएड
*इसमें चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम और पीजी की डिग्री पूरी कर चुके छात्र दाखिला ले सकेंगे। वर्ष 2014 में रेगुलेशन के तहत इस डिग्री प्रोग्राम को बंद कर दिया गया था, लेकिन एनईपी 2020 की सिफारिशों के तहत इसे 10 साल बाद दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है।*
3. दो साल का बीएड
*तीन वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम पूरा करने वाले छात्रों को दाखिले का मौका मिलेगा। स्नातक डिग्री लेने के बाद यदि कोई छात्र शिक्षक बनना चाहता है, तो उसे सीधे लाभ मिलेगा।*
4. एमएड डिग्री प्रोग्राम
*चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड और दो वर्षीय बीएड की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र इस प्रोग्राम में दाखिला ले सकेंगे।*
5. पुराना दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम
*एनईपी-2020 लागू होने से पहले, सूबे के 360 कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स चल रहा था। नए नियम लागू होने के बाद नए दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम में इसका विस्तार किया जाएगा।*
*✨ Kaunsa B.Ed Aapke Liye Best Hai?*
*🔹 Jaldi B.Ed complete karna chahte ho? Ans:- 1-Year B.Ed*
*🔹 Normal Graduation ke baad B.Ed karna chahte ho? Ans :- 2-Year B.Ed*
*🔹 Graduation ke saath B.Ed karna chahte ho? Ans:- 4-Year Integrated B.Ed*
*🔹 Teaching field me Master Degree chahte ho? Ans:- M.Ed*