
HRPC
February 4, 2025 at 04:54 PM
https://www.facebook.com/share/p/15pjdZDJew/
**सम्मानित श्री मती कमला साकेत **
जिला रीवा(मध्य प्रदेश)
**एचआरपीसी परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है।**
मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में आपके अद्वितीय अनुभव, समर्पण और संस्था के उद्देश्यों के प्रति आपकी निष्ठा को ध्यान में रखते हुए, **ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल (एचआरपीसी)** की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुश्री एकता मिश्रा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रश्मि बाला द्वारा आपको आगामी एक वर्ष के लिए *जिला अध्यक्षा रीवा(मध्य प्रदेश)** के पद पर मनोनीत किया जाता है।
एचआरपीसी भारतीय न्यास अधिनियम, 1882 के अंतर्गत पंजीकृत एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो पूरे भारत में मानवाधिकारों की रक्षा, प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अधिवेशनों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप संस्था के उद्देश्यों को सार्थक करते हुए, संगठन को मजबूत बनाएंगी और देश के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उनके हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
**“हम आपके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ करते हैं।”**
स्त्रोत - https://hrpcindia.org/district_team.php
साभार,
राष्ट्रीय कार्यालय, दिल्ली
http://www.hrpcindia.org
**हेल्पलाइन:** 8929381138
Reva Today News Channel MP #humanrights #hrpc #human right Human Rights Protection Cell
❗
❤️
👍
3