
Imam Khamenei — Hindi
February 18, 2025 at 11:17 AM
🇱🇧 *ब्रेकिंग | 23 फ़रवरी 2025; रविवार को दफ़्न होंगे हिज़्बुल्लाह के सेकरेटरी जनरल शहीद सय्यद हसन नसरुल्लाह (र) और नायब सेकरेटरी जनरल शहीद सय्यद हाशिम सफ़ीउद्दीन (र)।*
• 23/02/2025 को शहीद सय्यद हसन नसरुल्लाह (र) और शहीद सय्यद हाशिम सफ़ीउद्दीन (र) को जोश-ओ-ख़रोश के साथ दफ़्न किया जाएगा।
• ये जनाज़ा अरब दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा जुलूस-ए-जनाज़ा होगा। इस जलसे का आग़ाज़ बेरुत स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा जिसमें शोहदा के जनाज़े ट्रक पर लाए जाएँगे और इसके बाद हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी शेख़ नईम क़ासिम (ह) का ख़िताब होगा।
• 79 मुल्कों के मेहमान और इलाके के लाखों लोग शरीक होंगे।
• शेख नासिर अख़दर, जो हिज़्बुल्लाह की जानिब से इस प्रोग्राम के सरबराह हैं, इन्होंने इस जलसे की वसीअ कवरेज के मन्सूबे की डिटेल्स बयान कीं।
• लाइव ब्रॉडकास्ट कम से कम चार ज़बानों में दस्तियाब होंगे।
• 25 मक़ामात पर 120 कैमरे तैनात किए जाएंगे।
• इस जलसे में 400 से ज़्यादा मीडिया इदारों के शिरकत करने की उम्मीद है।
• ग़ुबैरी; बेरूत में एक ख़ास प्रेस सेंटर क़ायम किया जाएगा।
• 30 प्रोडक्शन टीमें लाइव कवरेज और दस्तावेज़ी कंटेंट की तैयारी के लिए मौजूद होंगी।
• शेख़ अख़दर ने सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स से हैशटैग #ourcovenantendures को आलमी सतह पर ट्रेंड बनाने की अपील की है, ये नारा हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी शेख़ नईम क़ासिम साहब (ह) के ऐलान लिए हुए नारे, “हम अपने अहद पर क़ायम हैं” से माखूज़ है!
• बताते चलें कि शहीद सय्यद नसरुल्लाह (र) बेरूत एयरपोर्ट के नज़दीक चुने गए ख़ास मक़ाम पर दफ़्न होंगे और शहीद हाशिम सफ़ीउद्दीन (र) को उनके वसीयत के मुताबिक़ इनके आबाई गाँव सूर में दफ़्न किया जाएगा।
*#ourcovenantendures*
✅ *Join:* https://t.me/ImamKhameneiHindi
❤️
😢
☹️
😖
🫡
7