
Imam Khamenei — Hindi
February 28, 2025 at 02:05 PM
🇱🇧:🇮🇷 *ब्रेकिंग | आज; 28/02/2025 को लेबनान के बेरूत में हिज़्बुल्लाह लेबनान के शहीद कमांडरों के घर में रहबर-ए-इंक़िलाब-ए-इस्लामी के नुमाइंदे की मौजूदगी।*
🔹️ आज बेरुत में हिज़्बुल्लाह के शहीद सय्यद हसन नसरुल्लाह, शहीद सय्यद हाशिम सफ़ी अल-दीन, शहीद अली करकी, शहीद मोहसिन फुआद शुक्र, शहीद इब्राहीम अक़ील, शहीद हुसैन हज़ीमा, शहीद सुहैल हुसैन हुसैनी और शहीद मुहम्मद अफ़ीफ़ के घरवालों से मुलाक़ात करने के लिए रहबर-ए-इंक़िलाब-ए-इस्लामी इमाम सय्यद अली हुसैनी ख़ामेनई (द) की जानिब से भेजे गए ख़ास नुमाइंदे हुज्जतुल इस्लाम वल-मुस्लमीन आक़ाई अख़्तरी साहब ने आपकी जानिब से इन शोहदा के अहल-ए-ख़ानदान को सलाम, मुबारकबाद और ता’ज़ियत पेश की।
🔹️ इस मुलाक़ात में शोहदा के अहल-ए-ख़ानदान ने हज़रत इमाम ख़ामेनई (द) का शुक्रिया अदा करते हुए शोहदा के इज़्ज़तमंद रास्ते पर सच्चे क़दमों पर क़ायम रहने और हिज़्बुल्लाह के शहीद कमांडरों के ताक़तवर रास्ते को जारी रखने के इरादे का इज़हार किया, ताकि मक़सद तक पहुँचा जाए और सहयुनी निज़ाम का ख़ात्मा हो।
🔹️ रहबर-ए-इंक़िलाब-ए-इस्लामी की जानिब से भेजे गए क़ुरआन-ए-मजीद और यादगार तोहफ़े, शोहदा के अहल-ए-ख़ानदान को पेश किए गए।
*#ourcovenantendures*
📱 *Join:* [https://t.me/ImamKhameneiHindi]
❤️
🙏
6