🚩देश का बल बजरंग दल🚩
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 4, 2025 at 04:52 PM
                               
                            
                        
                            ये बबन कुमार, सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कलां गांव के हैं। ये ट्यूशन पढ़ाकर सरकारी जॉब में गए। इनका किडनी ट्रांसप्लांट मेदांता गुड़गांव में हुआ है। गांव का जमीन वगैरह इलाज के दौरान बिक चुका है। इनको आज समाज से सहयोग की जरूरत है। विनम्र निवेदन है जो संभव हो सहयोग करे। आपका 1000,500 रु से सहयोग भी बहुत बड़ा सहारा इनके परिवार के लिए होगा। 9507130378, दीपक कुमार सिंह के नंबर पर डाले।
        🔊 *आदेशानुसार*
*🚩देश का बल बजरंग दल🚩*
      *श्री अमन कुमार जी*