शिक्षा जगत समाचार📰
February 19, 2025 at 06:21 PM
*🌷रात्रि चिंतन🌷*
*कभी जिंदगी के धागे टूट जाएं तो, अपनों (गुरु, माता, पिता, स्पाउस, बुज़ुर्ग, गहरे दोस्त) के पास जाना। सुना है, अपने हौसलों के दर्ज़ी होते हैं, मुफ्त में रफू कर देते हैं क्योंकि खुश रहने के लिए महंगी सुविधाओं की नहीं अच्छे साथी की ही जरूरत होती है।*
*खजाना सिर्फ पैसों का ही नहीं, जिंदगी में सही मार्गदर्शक, शुभ चिंतक, अटूट विश्वास, प्रेम का मिलना भी किसी खजाने से कम नहीं होता। किसी के हृदय में जगह बना लेना, जीवन की सबसे बड़ी कामयाबी है क्योंकि यही जगह है जहां पैसों से घर नहीं बनते।*
*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*
*🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺*