Pinki Yadav mla   Asmoli
Pinki Yadav mla Asmoli
February 6, 2025 at 05:01 PM
हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेडियां" भारत और अमेरिका के बीच मजबूत राजनयिक और आर्थिक संबंधों की दुहाई दी जाती है, लेकिन जब हमारे ही नागरिकों का अपमान होता है, तो भाजपा सरकार चुप्पी साध लेती है, 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से, हथकड़ी और पाँव में बेड़ी पहनाकर भेज दिया गया, जो कि पूरी तरह से अमानवीय और अपमानजनक है। उससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि भारतीयों के साथ इस बदसलूकी के बाद भी भाजपा सरकार चुप क्यूँ है? यह कैसी विदेश नीति है? क्या भारतीय नागरिकों का सम्मान और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है?
Image from Pinki Yadav mla   Asmoli: हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेडियां"   भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रा...
👍 2

Comments