Balaji E-mitra & Csc Centre
Balaji E-mitra & Csc Centre
February 6, 2025 at 03:05 AM
जिनको खाद्य सुरक्षा योजना में फॉर्म भरवाना है वो जाने की 1. सबसे पहले देखा जाएगा की आपकी आधार सीडिंग होई है या नहीं अगर नहीं होई तो सबसे पहले वो करवानी होगी 2. ⁠सीडिंग होने के बाद ऑनलाइन सिदा फॉर्म लगेगा जिसमे की आपको एक शपथ पत्र देना होगा 50 रू के स्टाम्प पर और आप जिस केटिगिरी में आते हो उसका एक दस्तावेज लगेगा जैसे आप सीमांत कृषक हो तो जम्मा बंदी, या आपके पिता के नाम जमीन ह तो उनकी जम्मा बंदी और अगर विधवा महिला ह तो पेंशन रिपोट यानी आप जिस कैटेगरी में आते हो बस वही दस्तावेज लगेगा 3. ⁠कोई भी फॉर्म नहीं लगेगा किसी भी अधिकारी के ऑफ़ाइल साइन नहीं होंगे फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद ही वो ऑनलाइन हुआ फॉर्म ही संबंधित पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी के पास आयेंगा फिर आपके फॉर्म की जाँच होगी अगर आप जाँच में पात्र पाए गए तो आपको खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जाएगा 4. ⁠ध्यान रखें किसी भी अधिकारी के साइन नहीं होगे और ना ही कोई ऑफलाइन फॉर्म लगेगा
❤️ 👍 2

Comments