Balaji E-mitra & Csc Centre
Balaji E-mitra & Csc Centre
February 16, 2025 at 12:21 PM
🔔 *मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना* 🔔 *प्रिय कियोस्क धारक,*🙂 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के *नए नियम*🆕 के अनुसार आपको अपनी पॉलिसी को *एक्सपायर डेट 🔚 से 90 दिवस पहले रिन्यू*🔄 करवाना होगा, क्योंकि अब आयुष्मान पॉलिसी *रजिस्ट्रेशन के 90 दिवस बाद शुरू*🔛 होगी। *For Example*⤵️ 1. यदि आपकी *पॉलिसी 31 जुलाई 2025 को एक्सपायर* 🔚 हो रही हैं, तो आपको *90 दिन पहले* यानी कि *30 अप्रैल 2025 तक रिन्यू*🔄 करवाना होगा। 2. यदि आपने आज दिनांक *16 फरवरी 2025 को रिन्यू*🔄 किया तो आपकी पॉलिसी *90 दिन बाद* यानी कि *17 मई 2025 को शुरू*🔛 होगी। *नोट :-* 1. ```याद रखना आप कभी भी पॉलिसी को रिन्यू करो तो उस दिनांक से 91वें दिन को पॉलिसी शुरू होगी ```🫴🫴 2. ```यदि किसी की पॉलिसी 30 अप्रैल को एक्सपायर हो रही हैं और वो सोच रहा हैं कि 30 अप्रैल तक रिन्यू करवा लूंगा तो 1 मई से शुरू हो जाएगी ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, अत: ऐसे कस्टमर से अनुरोध हैं कि जल्द से जल्द पॉलिसी को रिन्यू करवा लेवें ताकि 91वें दिन पॉलिसी शुरू हो जावे।```🫳🫳 *धन्यवाद्!* 🙏🙏 *Balaji Mitra & CSC centre*

Comments