
Navsarjan Sanskruti
February 28, 2025 at 11:34 AM
भोपाल के बगफरत अफजा में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया भूमि पूजन फरहत अफजा के रेहवासियो को रोड निर्माण के साथ नाली निर्माण की भी सौगात दी जल्द होगा बाग फरहत अफज़ा में रोड एवं नालियों का निर्माण मंत्री विश्वास सारंग में फरहत अफजा के रेहवासियो से कहा कि आपके द्वारा तो कोई सहयोग मिलता नहीं पर हम लगातार आपके सहयोग में खड़े हुए हैं भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य मध्य प्रदेश के विकास एवं तरक्की की ओर बढ़ने का है वहीं कांग्रेस पर तंजी करते हुए कहा 50-60 साल से कांग्रेस का राज था पर कांग्रेस ने क्या किया मुस्लिम बस्तियों के लिए आज भी अधिकतर मुस्लिम बस्तियां स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोड पानी की समस्याओं से जूझ रही हैं जिनको सुधारने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है
youtube : https://youtu.be/qAQJs6PCLQE
facebook : https://fb.watch/y1k4GWBP38/