University Truthseeker Society (UTS)
University Truthseeker Society (UTS)
February 15, 2025 at 06:20 PM
नमो बुद्धाय जिनका संघ होता है तन मन से साथ जुड़े होते है । उनका सब कुछ होता है* मुट्ठीभर लोग देश , संविधान को चला रहे है क्योंकि संघ के लिए रात दिन कार्य करते है संगठित रहते है आप भी संघ में प्रवेश करें । समझे और समझ जाएं तो लोगों को जोड़ने में सहायक बने । आपस में महापुरुषों के विचारों साथ जुड़ेंगे तो निश्चित ही जीतेंगे जब जुड़े थे हमारा ही राज था टूटे तो टूटते टूटते 6743 जातियों में और लाखों रजिस्टर्ड संगठन में बिखरे हुए है । अब अंतिम उपाय है जुड़ना जुड़ना जुड़ना त्रिवार संघम नमामि 🙏🏻

Comments