University Truthseeker Society (UTS)
February 15, 2025 at 06:31 PM
ऐतिहासिक कार्टून में पहला गणतंत्र दिवस और डॉ अंबेडकर
सन् 1950 में 24 जनवरी को, यानी संविधान लागू होने, भारतीय गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ' द हिंदुस्तान टाइम्स' में यह कार्टून छपा था. यह उस ज़माने के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट अनवर अहमद ने बनाया था.
इस ऐतिहासिक कार्टून में भारत देश को माँ के रूप में दिखाया गया है जिसने एक शिशु को जन्म दिया है जिसे ‘द रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ कहा गया है और संविधान निर्माता बाबासाहब अंबेडकर उस नवजात शिशु को अपने हाथों में लिए हुए प्रसन्न हो उसे कोमल स्पर्श दे रहे हैं.
कार्टून में संविधान सभा को नर्स के रूप में दिखाया हैं. अन्य महानुभावों में पं. जवाहरलाल नेहरू, बाबू राजेंद्र प्रसाद और सरदार वल्लभभाई पटेल खड़े हैं और ये सभी नवजात शिशु को बड़ी चिंता से देख रहे हैं.
पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस कार्टून को बहुत पसंद किया गया था. बुद्ध काल की विरासत के रूप में भारत को गणतंत्र के मार्ग पर प्रशस्त करने में बाबासाहेब की भूमिका की हर ओर से सराहना की गई थीं .