
Tulsi Silawat
February 27, 2025 at 06:36 PM
सुपुत्र बंकिम एवं पुत्रवधू वसुधा के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने पधारकर वर-वधू को आगामी जीवन यात्रा एवं दाम्पत्य जीवन के लिए अपना स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया।
आपके द्वारा प्रदत्त स्नेहाशीष व शुभाशीष को पाकर सुपुत्र बंकिम एवं पुत्रवधू वसुधा अत्यंत कृतार्थ और अभिभूत हैं, इस आत्मीयता के लिए समस्त सिलावट परिवार की ओर से आपका आभार व धन्यवाद।