Tulsi Silawat
Tulsi Silawat
February 27, 2025 at 06:36 PM
माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की धर्मपत्नी आदरणीय श्रीमंत प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जी ने आज आशीर्वाद समारोह में पधारकर चि. बंकिम एवं पुत्रवधु वसुधा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। आपके शुभ आगमन से इस मांगलिक प्रसंग की रौनक और हम सभी की हार्दिक प्रसन्नता में अपार वृद्धि हुई है। आपका आशीर्वाद पाकर नवदंपति का वैवाहिक जीवन सुखी एवं परस्पर अनुरागमय होगा।

Comments