Speed समाचार
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 16, 2025 at 04:12 AM
                               
                            
                        
                            नई दिल्ली: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं।
यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब अचानक भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे।
पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। रेलवे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
Speed समाचार #stampede #delhirailwaystation #newdelhirailwaystation #railwayaccident #delhinews