Parikshasathi Govt Job Updates
February 20, 2025 at 09:01 AM
जानेश कुमार
जानेश कुमार ने 19 फरवरी 2025 को भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
- वह 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी हैं।
- उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।
- इन्होंने राजीव कुमार का स्थान लिया है।
- पदभार ग्रहण करने से पहले, वह मई 2024 से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।
चुनाव आयोग से संबंधित तथ्य:
🔸 निर्वाचन आयोग (ECI) एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है।
🔸 गठन: अनुच्छेद 324 के तहत
🔸 कार्यकाल: 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो पहले हो)
🔸 मुख्य कार्य: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना
🔸 संसद द्वारा महाभियोग प्रक्रिया के तहत हटाया जा सकता है
डॉ. विवेक जोशी
- डॉ. विवेक जोशी ने 19 फरवरी 2025 को चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला।
- वह 1989 बैच के हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं।
- इससे पहले, नवंबर 2024 में, उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था।
चुनाव आयोग से संबंधित संवैधानिक प्रावधान:
🔹 अनुच्छेद 324: निर्वाचन आयोग की स्थापना, हस्तियां और कार्यक्षेत्र
🔹 अनुच्छेद 325: जाति, धर्म, लिंग के आधार पर मतदाता सूची में भेदभाव नहीं किया जा सकता
🔹 अनुच्छेद 326: वयस्क मताधिकार (18 वर्ष या अधिक आयु के नागरिकों को मतदान का अधिकार)
🔹 अनुच्छेद 327: संसद द्वारा चुनाव से संबंधित प्रावधानों का निर्माण
🔹 अनुच्छेद 328: राज्यों द्वारा राज्य चुनाव से जुड़े प्रावधान का निर्माण
🔹 अनुच्छेद 329: चुनाव प्रक्रिया को अदालत द्वारा चुनौती नहीं दी जा सकती (केवल चुनाव याचिका द्वारा चुनौती संभव)
टेलीग्राम पर जुड़े:
https://t.me/Parikshasathi_Updates
👍
1