
Parikshasathi Govt Job Updates
February 20, 2025 at 09:05 AM
राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र के उपनाम 🔰
[Special RAS Mains Exam]
1. भोराठ/भोराट का पठार 🏞️
यह Udaipur जिले के कुम्भलगढ़ और गोगुंदा के मध्य का पठारी क्षेत्र है।
2. लासड़िया का पठार 🏔️
यह Udaipur जिले में जयसमंद के आगे कटा-फटा पठारी क्षेत्र है।
3. गिरवा 🏞️
Udaipur जिले के चारों ओर की पहाड़ियों के कारण, Udaipur की आकृति तश्तरी के समान है, जिसे स्थानीय भाषा में गिरवा कहा जाता है।
4. देशहरो 🌿
Udaipur में जरगा और सिरोही की पहाड़ियों के बीच का क्षेत्र, जो सदा हरा-भरा रहता है।
5. मगरा ⛰️
Udaipur जिले का उत्तर-पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र मगरा कहलाता है।
6. ऊपरमाल 🏞️
यह चित्तौड़गढ़ जिले के भैसरोड़गढ़ से लेकर भीलवाड़ा के बिजोलिया तक का पठारी क्षेत्र है।
7. नाकोड़ा पर्वत/छप्पन की पहाड़ियाँ ⛰️
बाड़मेर जिले के सिवाणा में स्थित गोलाकार पहाड़ियों का समूह नाकोड़ा पर्वत और छप्पन की पहाड़ियाँ कहलाता है।
8. छप्पन का मैदान 🌾
बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के मध्य माही नदी द्वारा बना मैदान छप्पन का मैदान कहलाता है। यह क्षेत्र 56 गांवों के समूह या नालों के कारण प्रसिद्ध है।
9. कांठल 🌊
माही नदी के किनारे प्रतापगढ़ का क्षेत्र कांठल कहलाता है। माही नदी को कांठल की गंगा कहा जाता है।
10. भाखर/भाकर ⛰️
पूर्वी सिरोही क्षेत्र में अरावली की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियाँ भाखर/भाकर कहलाती हैं।
11. खेराड़ 🌿
भीलवाड़ा और टोंक जिले का वह क्षेत्र, जो बनास बेसिन में स्थित है, खेराड़ कहलाता है।
12. धरियन 🏜️
जैसलमेर जिले के बलुका स्तूप युक्त क्षेत्र, जहां जनसंख्या 'न' के बराबर होती है, धरियन कहलाता है।
13. कुबड़ पट्टी 🏜️
नागौर जिले के जल में फ्लोराइड की अधिक मात्रा के कारण, इस क्षेत्र में शारीरिक विकृति (कुबड़) होने की संभावना बढ़ जाती है।
14. लाठी सीरिज क्षेत्र 🌾
जैसलमेर जिले में पोकरण से मोहनगढ़ तक पाकिस्तानी सीमा के पास विस्तृत एक भु-गर्भीय मीठे जल की धारा को लाठी सीरिज कहा जाता है। यहां पर सेवण घास उगती है।
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/Parikshasathi_Updates
👍
1