NAMASKAAR NATION MEDIA
February 2, 2025 at 03:50 AM
5 साल तक सस्पेंड रहे सेड़वा एसडीएम बद्री नारायण ने डॉक्टर को अभद्र तरीके से बात कर धमकाया, पुलिस से अंदर करवाने की धमकी भी दी।
एसडीएम बार बार डॉक्टर को एक ही महिला का इलाज करने के लिए धमकाता रहा, जबकि डॉक्टर उस महिला का इलाज कर लाइन में लगे दूसरे मरीजों को देख रहा था।
जबकि डॉक्टर मरीज देखने में व्यस्त था, फिर भी एसडीएम बद्री नारायण डॉक्टर को एक महिला को देखने और पास में खड़े रह कर इलाज करने के लिए धमकाने के साथ तू तड़क भाषा में बात कर रहे है।
जबकि डॉक्टर कह रहा है कि इस महिला को अभी देखा है, ठीक होने में वक्त लगेगा। लेकिन एसडीएम फिर भी नहीं मान रहा है। तब डॉक्टर कहता है मै रोज 120 से ज्यादा की ओपीडी देखता हूं, और वो सामने मरीजों को लाइन लगी है, उनको भी देखना है, लेकिन एसडीएम तो पता नहीं क्यों एक ही महिला का इलाज करने के लिए अड़े हुए है।
एसडीएम बद्री नारायण 02 अगस्त 2018 से 19 अप्रैल 2023 तक करीब पांच साल तक सस्पेंड रहा है। और बहाली के बाद चार जगह एसडीएम रहा, लेकिन कही भी 6 माह तक नहीं टिका।