NAMASKAAR NATION MEDIA
NAMASKAAR NATION MEDIA
February 16, 2025 at 05:45 AM
*#बाड़मेर* डिस्कॉम की ऑन स्पॉट बिलिंग में खुलासा:जिले के 42 हजार उपभोक्ताओं के मीटर खराब मिले; सबसे अधिक बाड़मेर शहर द्वितीय में मिले 6960 मीटर खराब,जिले में डिस्काॅम की ऑन स्पाॅट बिलिंग उपभाेक्ताओं पर भारी पड़ गई। ऑन स्पाॅट बिलिंग में जिले के 15 सब डिवीजन में 42 हजार 85 मीटर खराब, बंद व डिस्प्ले खराब निकले है। यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने वाला है क्याेंकि अब तक किसी भी स्थान पर डिस्काॅम की 100% बिलिंग नहीं हुई है यानि इन सभी उपभाेक्ताओं के सालाें से मीटर खराब रहे और डिस्काॅम मनमर्जी से इन उपभाेक्ताओं के बिल जारी करता रहा।

Comments