𝟱𝘃𝗮𝗮_𝗰𝗿𝗲𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
February 27, 2025 at 12:36 PM
*🌤️राजस्थान मौसम अपडेट: 27 फरवरी*
*🔷एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।*
*🔷 आज 27 फरवरी को बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश व 28 फरवरी को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 Kmph दर्ज होने की संभावना है।*
*🔷1 मार्च को भी राज्य के उत्तरी भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।*
*🔷अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटे में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।*
मौसम विभाग केंद्र
जयपुर