ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल 24*07
ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल 24*07
February 24, 2025 at 02:47 AM
*🔰विशेष प्रश्नोत्तरी🔰* *24/02/2025* 🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ https://t.me/niyam *प्रश्न:- क्या शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के एसीपी/एमएसीपी स्वीकृति हेतु आवेदन करने के दौरान कोई पुराना आदेश उपलब्ध नहीं होने पर एसीपी/एमएसीपी स्वीकृत हो सकती है ?* उतर:- निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर द्वारा दिनांक 19.12.2024 को जारी आदेशानुसार अब एसीपी/एमएसीपी प्रस्ताव ऑनलाइन करते समय नियुक्ति आदेश, पदोन्नति आदेश, पूर्व में स्वीकृत एसीपी/एमएसीपी आदेश तथा कोई अन्य संबंधित आदेश उपलब्ध न हो तो सम्बन्धित आदेश की सेवा पुस्तिका में जहाँ प्रविष्ठि की गई है, उस पृष्ठ की स्केन कॉपी भी अब मान्य है। इस आदेश से पूर्व मूल आदेश उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में एसीपी/एमएसीपी पर आक्षेप लगाए जाते थे। अब मूल आदेश उपलब्ध नहीं होने पर भी सेवा पुस्तिका में सम्बंधित आदेश की प्रविष्ठि को स्कैन कर उसको ऑनलाइन आवेदन के साथ लगाया जा सकेगा। जो अब मान्य है। संलग्न: निदेशक माध्यमिक शिक्षा,बीकानेर द्वारा जारी आदेश 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Comments