ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल 24*07
ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल 24*07
February 24, 2025 at 02:57 AM
*रीट 2025: 20 वर्ग फीट में केवल एक अभ्यर्थी, एक कक्ष में सिर्फ 24* *जिले में 56 हजार परीक्षार्थी, 29 हजार जिले में और 27 हजार अन्य जिलों में जाएंगे* बांसवाड़ा. जिले में रीट 27 और 28 फरवरी को होगी। इसके लिए जिला मुयालय पर गाइड लाइन भेज दी गई। एक कक्ष कमरे में 24 से अधिक अभ्यर्थियों को नहीं बैठाया जा सकेगा। एक टेबल के लिए करीब 20 वर्ष फीट स्थान आरक्षित किया गया है। नकल और डमी अभ्यर्थियों के कारण रीट में सरकार की पहले की काफी फजीहत हो चुकी है। ऐसे में अब हर कदम पर एहतियात बरती जा रही है। बांसवाड़ा जिले में दोनों लेवल में कुल 56 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें से 29 हजार का केन्द्र बांसवाड़ा जिले में रहेगा। वहीं करीब 27 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को अन्य जिलों की दौड़ लगानी होगी। *पानी की बोतल पर भी पाबंदी* फरवरी के अंत में होने वाली परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी पानी की बोतल नहीं ले जा सकेगा। पीने के पानी की व्यवस्था उनके कमरे और टेबल पर की जाएगी। इससे परिसर में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं होगी। यूं तो किसी भी अभ्यर्थी को पेन-पेंसिल के अलावा केवल परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज ले जाने की ही अनुमति थी। पर सिक्ख समाज के अभ्यर्थियों को छोटी कृपाण ले जाने की भी अनुमति दी गई है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचने की हिदायत भी दी गई है कि जिससे उनकी पूरी जांच की जा सके। *एक राहत यह भी मिली* यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारण से अपना प्रवेश पत्र लाना भूल गया है तो उसे बड़ी राहत दी गई है। केंद्र पर 50 रुपए व अन्य दस्तावेज लेकर उसे प्रवेश पत्र की कॉपी मिल सकेगी। पर, यह सुविधा आसान नहीं है। इसके साथ ही बता दें कि इस वर्ष अभ्यर्थी का मिलान उनके दिए गए फोटो से लाइव किया जाएगा। इससे डमी अभ्यर्थी परीक्षा तक नहीं पहुंच सकेंगे। *Follow the शिक्षा विभागीय समाचार™✅ https://t.me/niyam

Comments