
PCS Circle ✅ • UPPCS RO ARO • BPSC • MPPSC • RAS REET • UKPCS • MPSC • GPSC
February 15, 2025 at 02:27 AM
*अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस (International Childhood Cancer Day - ICCD) हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बचपन में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जूझ रहे बच्चों, किशोरों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन व्यक्त करना है। यह दिन सभी बच्चों को समय पर उचित और किफायती इलाज उपलब्ध कराने की आवश्यकता को उजागर करता है, खासकर उन देशों में जहां स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं।*
State Special : https://upsccircle.com
