PCS Circle ✅ • UPPCS RO ARO • BPSC • MPPSC • RAS REET • UKPCS • MPSC • GPSC
March 1, 2025 at 03:13 AM
*ज़ीरो डिस्क्रिमिनेशन डे (Zero Discrimination Day)* हर साल *1 मार्च* को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत *यूएनएड्स (UNAIDS)* ने 2014 में की थी, ताकि किसी भी तरह के भेदभाव को समाप्त करने और समानता को बढ़ावा देने का संदेश दिया जा सके।
इस दिन का उद्देश्य *लिंग, जाति, आयु, विकलांगता, यौन अभिविन्यास, स्वास्थ्य स्थिति या किसी अन्य आधार* पर होने वाले भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। _यह खास तौर पर एचआईवी/एड्स से जुड़े भेदभाव को खत्म करने और सामाजिक न्याय, मानवाधिकार और समावेशिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।_
*ज़ीरो डिस्क्रिमिनेशन डे* का प्रतीक _*तितली*_ है, जो परिवर्तन और सकारात्मक बदलाव का संकेत देती है।
#essay #contentenrichment
*UPSC Circle App* : https://upsccircle.com