QUIC UPDATES.   All University And Board( MNCClasses& RANKERS India classes )
QUIC UPDATES. All University And Board( MNCClasses& RANKERS India classes )
February 14, 2025 at 12:16 AM
माफी चाहता हूं वैलेंटाइन डे की कला सच के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसके लिए सदियों पुरानी बात है यह वैलेंटाइन डे विदेश में मनाया जाता था लेकिन अंग्रेजों ने हम सभी भारतीयों को बेवकूफ बनाकर और यह वैलेंटाइन डे सीख कर चले गए यह होता कुछ नहीं है यह विदेश में इसलिए मनाया जाता है कि वहां की शादी जो होता है साथियों वह बहुत कम दिनों तक चलता है और वही किसी-किसी का शादी यदि 1 साल पूर्व जाता है तो वह लोग वेलेंटाइन डे के रूप में खुशियां मनाते हैं और हम लोग किस रूप किस लिए मनाते हैं यह हमें अभी तक पता नहीं है लेकिन वैलेंटाइन डे सभी लोग मानते होंगे सच्चाई इसके बारे में और भी है लेकिन हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि आप सभी पढ़े लिखे हैं| #वैलेनटाईन डे की सच्चाई सामने लाने के लिए माफी चाहूंगा और हो सकता है किसी भी भाई बहन या किसी रिलेटिव को बुरा भी लगे #लेकिन देश धर्म #भारत की #संस्कृति के खातिर आज मुझे लिखना पडेगा मेरी पोस्ट से किसी को तकलीफ या पीड़ा हो तो मुझे #ब्लाँक कर सकता सकती है #14फरवरी को कुछ लडके-लडकियाँ इस तरह #वेलेंटाइन_डे मनायेंगे और अपने #इश्क का तोहफा #सड़को नाली #गटर या अन्य #जगहों पर छोडकर जायेगे क्या इसे

Comments