लक्ष्य नहीं! तो लक्ष्मी नहीं!!
लक्ष्य नहीं! तो लक्ष्मी नहीं!!
February 16, 2025 at 04:04 PM
क्या आप बाज़ार की गिरावट से दुखी हैं? आपको बिल्कुल भी दुखी नहीं होना चाहिए! क्योंकि आप पहले से ही जानते थे कि बाज़ार कभी भी गिर सकता है। तेज़ी और मंदी—ये दोनों ही बाज़ार का हिस्सा हैं! अगर फिर भी आप परेशान हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपने शायद ठीक तैयारी नहीं की और अभी आपका समय ठीक नहीं चल रहा। लेकिन एक बात याद रखिए— 👉अच्छे समय की सबसे बुरी बात यह होती है कि वह एक दिन खत्म हो जाता है। 👉और बुरे समय की सबसे अच्छी बात यह होती है कि वह जल्दी खत्म हो जाता है! तो घबराइए मत, इतिहास उठाकर देखिए—यह समय भी गुज़र जाएगा! #markets #investing साभार: कृष्ण कुमार शर्मा जी
Image from लक्ष्य नहीं! तो लक्ष्मी नहीं!!: क्या आप बाज़ार की गिरावट से दुखी हैं? आपको बिल्कुल भी दुखी नहीं होना च...

Comments