लक्ष्य नहीं! तो लक्ष्मी नहीं!!
लक्ष्य नहीं! तो लक्ष्मी नहीं!!
February 18, 2025 at 05:47 PM
यदि आप बाज़ार की गिरावट से दुखी हैं, तो इसका मतलब है कि आपने ये 5 बातें नहीं समझी हैं: 1. आपने सही एसेट एलोकेशन नहीं किया है। 2. आपके पास भरोसेमंद वित्तीय सलाहकार नहीं है। 3. आप बाज़ार के इतिहास को नहीं जानते या भूल चुके हैं। 4. बाज़ार की अस्थिरता उसकी प्रकृति है, इसे सहर्ष स्वीकार करें! – हर गिरावट पर घबराना बंद करें, वरना आप समंदर में जा भी रहे है और लहरों से डर भी रहे हैं! 5. टीवी और ऐप पर हर घंटे भाव देखकर आप क्या कर रहे हैं? – चिंता बढ़ा रहे हैं या निवेश कर रहे हैं? ऐसा करने से आपकी इंद्रियां काम करती है , दिमाग नहीं । अगर इन 5 बातों का ध्यान रखा है, तो आपको डरने की ज़रूरत नहीं। ये गिरावट आपके लिए शुभ होती है ,जानिये कैसे और क्यों? शोध करें , अपने सलाहकार से बात करें ! शांत रहें, धैर्य रखें, और बाज़ार की अनिश्चितता को समझते हुए अपने निवेश को सही दिशा में बढ़ाते रहें। साभार: श्री कृष्ण शर्मा जी

Comments