Dharmendra Singh Lodhi
Dharmendra Singh Lodhi
February 21, 2025 at 09:46 AM
नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा में पहुंचा हेलीकॉप्टर दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के अंतर्गत नोहटा में स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी के द्वारा नोहलेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा जिसको 18 फरवरी से शुभारम्भ किया था जो 28 फरवरी 2025 तक चलेगा इस महोत्सव में देश के मुख्य कलाकारों सहित क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा रही है एवं मेले में विभिन्न प्रकार की सामग्री आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसमें मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा भी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है जिसका शुभारंभ 22 फरवरी 2025 से किया जाएगा जिसकी एडवांस बुकिंग 500 से अधिक अभी तक हो चुकी है आज महोत्सव के समीप हेलीकॉप्टर आगमन हुआ जिसको देखना बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच रहे हैं। मंत्री श्री लोधी ने बताया कि इस महोत्सव को हम नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं हमने क्षेत्र वासियों को हेलीकॉप्टर की सुविधा प्राप्त कराई है जिससे कि सामान्य परिवार भी हवाई यात्रा का आनंद ले सके।
🙏 1

Comments