Dharmendra Singh Lodhi
Dharmendra Singh Lodhi
February 24, 2025 at 12:38 PM
नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा में विवाहित जोड़े ने लिया हेलीकॉप्टर हवाई यात्रा का आनंद नोहटा नोहटा में चल रहे नोहलेश्वर महोत्सव के अंतर्गत मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा के द्वारा हेलीकॉप्टर हवाई यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। जिसका आनंद लेने के लिए सोमवार की सुबह दमोह से एक नव विवाहित युगल जोड़ा सपना कोरी एवं पवन कोरी पहुंचे। जिसमें बैठकर नव विवाहित जोड़े ने साथ बैठकर अपने प्रारंभिक दाम्पत्य जीवन को यादगार बनाया। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर पर बैठने का बहुत मन कर रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि नोहटा के नोहलश्वर महोत्सव में यह सुविधा मिल रही है। तो हम दोनों दोपहर 12 बजे नोहटा स्थित हेलीपेड ग्राउंड पर पहुंच गए। बता दें कि अभी तक 600 से अधिक लोगों ने हेलीकॉप्टर राइड का आनंद ले लिया है। पांच दिवसीय इस सुविधा का आनंद उठाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों लोग भारी संख्या में नोहटा पहुंचकर हेलीकॉप्टर पर घूमने के लिए अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं। जानकारी होगी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा यह सेवा उपलब्ध कराई है।
Image from Dharmendra Singh Lodhi: नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा में विवाहित जोड़े ने लिया हेलीकॉप्टर हवाई यात्...

Comments