Dharmendra Singh Lodhi
Dharmendra Singh Lodhi
February 25, 2025 at 10:30 AM
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को नोहलेश्वर महोत्सव में आयेंगे दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के नगर नोहटा में चल रहे नोहलेश्वर महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को अपरान्ह 04:45 बजे अजबधाम हेलीपेड से रवाना होकर शाम 05 बजे नोहटा हेलीपेड पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम नोहलेश्वर महोत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 05:45 बजे नोहटा हेलीपेड से खजुराहो जिला छतरपुर के लिये रवाना होंगे।
🙏 4

Comments