Assessment Communities
Assessment Communities
February 27, 2025 at 11:45 AM
📢 *Competency-Based Assessment Report Card – डाउनलोड की स्थिति* 🔹 कुल 45.09 लाख विद्यार्थियों में से अब तक केवल 32,110 विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड किए गए हैं, जो *मात्र 0.82%* है। 🔹 कई जिलों में डाउनलोड की न्यूनतम प्रगति देखी गई है: प्रतापगढ़ – 0.2% (223 डाउनलोड) डूंगरपुर – 0.2% (339 डाउनलोड) उदयपुर – 0.3% (881 डाउनलोड) चित्तौड़गढ़ – 0.3% (363 डाउनलोड) 🔴 *1 मार्च को PTM आयोजित होनी है। यदि रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड नहीं किए गए, तो उनका वितरण कैसे संभव होगा?* यह अत्यंत गंभीर विषय है। 👉 सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके जिले में रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड की प्रगति की नियमित निगरानी हो। 👉 Mega PTM को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी विद्यालय तत्काल रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करें। 📌 रिपोर्ट देखने के लिए लिंक: https://bit.ly/CBA_1reportcard ⏳ आज ही रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करें!

Comments